हाईवे पर बिखरे शव के टुकड़े, शादी में समारोह से लौटते वक्त गाड़ी ने मारी टक्कर, गाड़ियां ऊपर से गुजरती रही
भरतपुर में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कई गाड़ियां युवक के ऊपर से गुजरी, जिससे उसके शव के टुकड़े हाईवे पर बिखर गए।
हादसा सोमवार को सेवर थाना इलाके के पंछी के नगला के पास बने फ्लाईओवर पर हुआ। मृतक मुकेश शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान फ्लाईओवर पर अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। सेवर थाने के ASI अबधेश कुमार ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि एक शव पंछी का नगला के पास स्थित ओवरब्रिज पर पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो, शव की शिनाख्त मुकेश निवासी मलाह गांव के रूप में हुई। मुकेश के परिजनों ने बताया कि वह एक शादी में गए थे। जहां से वह खाना खाकर आ रहे थे। रात में ओवरब्रिज क्रॉस करते समय उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी। मुकेश वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर गया। इसके बाद उसके ऊपर से कई वाहन एक बाद एक निकलते रहे। इससे मुकेश के शव के टुकड़े ओवरब्रिज पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और, गाड़ी को ओवरब्रिज पर शव के सामने खड़ा किया जिससे वाहन शव के ऊपर से नहीं निकल सकें। शव को देर रात ही आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

