श्रीगंगानगर: 250 फीट ऊंचे आर्मी टावर पर चढ़े युवक, पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगे, वजह सुनकर अफसर भी हैरान
R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर कस्बे में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दो युवक लगभग 250 फीट ऊंचे आर्मी टावर पर चढ़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों को नीचे उतारा। बाद में सुरक्षा को खतरा और शांति भंग की आशंका के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना गांव भुट्टीवाला मार्ग स्थित खालसा स्कूल के खेल मैदान में लगी ऊंची आर्मी टावर पर हुई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों युवक घबराकर सबसे ऊपर वाली मचान पर जाकर छुप गए। सीआई रजीराम, एसआई माला सिंह और अन्य टीम ने उन्हें शांत करवाने और नीचे लाने के लिए लगातार समझाइश दी।
आधे घंटे की समझाइश के बाद नीचे उतरे:-
करीब आधे घंटे की बातचीत और समझाइश के बाद दोनों युवक नीचे उतरने को तैयार हुए। उन्होंने अपना नाम कुलदीप कुमार (18) पुत्र भंवरलाल मेघवाल, निवासी वार्ड 5 और संदीप कुमार (27) पुत्र मनफूल नायक, निवासी वार्ड 2 बताया।
“शौक में चढ़े थे” — पूछताछ में खुलासा
पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवकों ने दावा किया कि वे केवल “शौक पूरा करने” के लिए टावर पर चढ़े थे और किसी तरह का विरोध, प्रदर्शन या हंगामा करने का इरादा नहीं था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सुनकर वे भी चकित रह गए।
थाने ले जाकर की कार्रवाई:-
नीचे उतरने के बाद युवकों ने माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया, लेकिन टावर जैसी खतरनाक संरचना पर चढ़ने की कार्रवाई को देखते हुए पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया।

