ब्रेकिंग: केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात, राजस्थान के इन चार प्रमुख धार्मिक स्थलों पर खर्च होंगे 180 करोड़ रुपए
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के चार प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 180 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी है। यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दी। वे उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के सवाल का जवाब दे रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना को अपग्रेड कर स्वदेश दर्शन 2.0 नाम दिया गया है। इसके तहत स्थायी पर्यटन ढांचे को मजबूत करने के लिए 2,208.27 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाएं और सीबीडीडी के अंतर्गत 648.11 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाएं मंजूर की जा चुकी हैं।
राजस्थान में स्वीकृत परियोजनाएं:-
राज्य में चार धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों के लिए मंजूर राशि इस प्रकार है–
- बूंदी – केशोरायपाटन: आध्यात्मिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए 21 करोड़ 65 लाख रुपये
- खाटूश्यामजी मंदिर: व्यापक विकास कार्यों के लिए 87 करोड़ 87 लाख रुपये
- बीकानेर – करणी माता मंदिर: सुविधाओं और अवसंरचना विकास के लिए 22 करोड़ 58 लाख रुपये
- भीलवाड़ा – मालासेरी डूंगरी: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 48 करोड़ 43 लाख रुपये

