दिनदहाड़े फायरिंग से बाजार में मचा हड़कंप, काडू पहलवान और युवक घायल

गंगापुरसिटी। शहर में मंगलवार दोपहर पुरानी थोक फल-सब्जी मंडी स्थित ऑफिस में बैठे सजायाफ्ता काडू पहलवान पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया गया कि आधा दर्जन हमलावरों ने पहलवान को निशाना बनाया। जान बचाने के लिए वह पास ही स्थित फर्नीचर की दुकान में घुस गया, लेकिन हमलावर वहां भी फायरिंग करते रहे। इस दौरान दुकान पर खरीदारी कर रहे युवक जीतेश शर्मा निवासी महूकलां को भी गोली लग गई। वहीं काडू पहलवान को तीन गोलियां लगी है।

दोनों घायलों को तत्काल राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। जहां पर आधा दर्जन गोलियों के खोल बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी थानों की पुलिस जांच में जुटी है।