जेल की दीवार से बंदी के लिए फेंका मोबाइल, बी​ड़ी-जर्दे का पैकेट, दर्ज हुआ मामला

हनुमानगढ़। जिला जेल की दीवार से एक बंदी के लिए फेंका गया पैकेट जेल स्टाफ ने बरामद कर लिया। इस संबंध में बंदी और उसके लिए पैकेट फेंकने वाले युवक के खिलाफ जंक्शन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जेल प्रहरी मुकेश कुमार जाट निवासी मल्लड़खेड़ा टिब्बी ने पुलिस को सूचना दी कि संजय उर्फ सेठी पुत्र कृष्ण कुमार ने बंदी अंकित उर्फ अंकी पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड 9 थिराजवाला थाना गोलूवाला के लिए दीवार के ऊपर से एक पैकेट फेंका। यह पैकेट जेल स्टाफ ने बरामद किया। पैकेट में एक मोबाइल, सिम, ​बी​ड़ी, जर्दा, मुनक्का, लाइटर आदि निषेध सामग्री बरामद हुई। मामले की जांच एएसआई निकूराम को सौंपी गई है। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में जेल में आपत्तिजनक वस्तु के पैकेट फेंकने के 15 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।