rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में पंजाब के 28 मजदूरों को राहत शिविर में रखवाया गया है। जिन्होंने बुधवार को एक प्रेरणादायिक कार्य कर साफ-सफाई रखने का संदेश दिया है।
अध्यापिका भंवरी देवी माक्कड़ व विजय लक्ष्मी स्वामी ने बताया कि खाजूवाला के वार्ड नम्बर 16 में स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में पंजाब के मजदूरों को रूकवाया गया है। यहां पंजाब के मजदूरों के साथ मिलकर बुधवार को स्टाफ व एडवोकेट कृष्ण ढ़ुकिया ने मोहल्ले की गलियों की साफ-सफाई की। जिसपर इन मजदूरों ने साफ-सफाई का संदेश देते हुए गली में झाडू निकाली। कुड़ा एक जगह एकत्रित कर उसे जलाया गया। मजदूरों ने कहा कि सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हम यहां फस गए है। लेकिन यहां लोगों व स्टाफ द्वारा हमें एक अपनापन मिलता है। जिसके तहत बुधवार को साफ-सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई।