राजस्थान: रोडवेज बस में यात्रा के दौरान 80 वर्षीय बुजुर्ग की अचानक हार्ट अटैक से मौत, बेटी से मिलने जा रहा था

R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर, राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग दीवान सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 6 पी पतरोड़ा निवासी दीवान सिंह गुरुवार को अपनी बेटी से मिलने चार एफडी जा रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस समेजा के पास पहुंची तो बुजुर्ग को तेज बेचैनी होने लगी। स्थिति गंभीर देख चालक और परिचालक ने बस को तुरंत बस स्टैंड पर रोक कर उन्हें बाहर उतारा और एम्बुलेंस बुलाई।

ईएमटी राकेश भांभू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार देते हुए बुजुर्ग को राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। सूचना मिलने पर उनका पौत्र राजेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।