खाजूवाला, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर खाजूवाला क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को आर्मी के द्वारा पकड़ा गया है। जिसे पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति को आर्मी द्वारा 17 केवाईडी के आस-पास पकड़ा है, जो पाकिस्तान जाने की बात कह रहा था। जिसपर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। वहीं यह पढ़ा लिखा बताया जा रहा है। यह पूर्व में पाकिस्तान रहकर आया हुआ है। वहीं बीएसएफ सहित सुरक्षा एजेन्सियां पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि 5/12/2025 को पुलिस थाना खाजूवाला में एक संदिग्ध व्यक्ति नाम प्रशांत वेदम पुत्र बाबुराव वेदम पता-2-116/67 राजीव नगर मिधलापुरी वुड़ा काॅलोनी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश को डिटेन किया जो पूर्व में 14 अप्रैल 2017 में 40 केवाईडी से पाकिस्तान बोर्डर पार कर पाकिस्तान गया था, जो 31 जुलाई 2021को वापस अटारी बार्डर से भारत आया था। यह वापस पाकिस्तान बोर्डर पार करने आया था, जिसको 17 केवाईडी से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है।