खाजूवाला ब्रेकिंग: वार्ड नंबर 10 की वर्कशॉप में अल सुबह चोरी, दुकानदार ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

Khajuwala News: खाजूवाला के वार्ड नंबर 10 में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के बीच सोमवार अल सुबह एक युवक वर्कशॉप में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

जानकारी के अनुसार, दुकानदार रोजाना की तरह अपनी वर्कशॉप पर पहुंचे तो अंदर हलचल की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत अंदर जाकर देखा तो एक युवक सामान समेटकर भागने की कोशिश कर रहा था।

दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया और तुरंत खाजूवाला पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। चोरी की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग लगातार बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।