खाजूवाला: महिला ने स्प्रे पीकर किया आत्महत्या करने का प्रयास

खाजूवाला। खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 13 में 35 वर्षीय महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। वार्ड नं. 13 निवासी ने अज्ञात कारणों के चलते स्प्रे पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों द्वारा महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे तुरंत उपजिला अस्पताल खाजूवाला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता नहीं चल पाया है।