गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाई-स्पीड चेज के बाद 7 तस्कर गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के डीग जिले में गौ तस्करी (Cow Smuggling) के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसटी (DST) टीम ने मंगलवार देर रात करीब 10 किलोमीटर तक हाई-स्पीड पीछा करने के बाद 7 अंतरराज्यीय गौ तस्करों को दबोच लिया। यह कार्रवाई एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में चल रहे ‘ऑपरेशन नंदी प्रहार’ के तहत की गई। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 7 गोवंशों को सुरक्षित छुड़ाया और तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी भी जब्त कर ली।
सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले:-
डीएसटी टीम इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने रणनीति बनाकर तस्करों की पिकअप गाड़ी का पीछा किया। घेराबंदी कर सभी सात आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी हरियाणा राज्य के निवासी हैं और लंबे समय से गौ तस्करी में शामिल हैं।
‘3 हजार में खरीदकर महंगे दाम में बेचते थे गोवंश’
पुलिस पूछताछ और तफ्तीश में सामने आया कि ये तस्कर एक सक्रिय गैंग का हिस्सा हैं। कैमरे के सामने तस्करों ने स्वीकार किया कि वे गोवंश को करीब तीन हजार रुपये प्रति पशु खरीदकर हरियाणा ले जाते थे, जहां उन्हें वध के लिए ऊंचे दामों पर बेचते थे। कैमरे के सामने उन्होंने भविष्य में यह काम न करने की कसम भी खाई।
एसपी मीणा के आते ही बदला डीग का माहौल:-
डीग जिले में एसपी ओमप्रकाश मीणा के पदभार ग्रहण करने के बाद से गौ तस्करी और साइबर अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। डीएसटी टीम लगातार सुनसान रास्तों पर गश्त कर रही है और तस्करी के हॉटस्पॉट पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

पीछा करने के दौरान लगी चोटों के कारण पकड़े गए आरोपियों का नगर उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस अब गैंग के मास्टरमाइंड और अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

