बीकानेर: 16 वर्षीय किशोरी आत्महत्या मामले में नाबालिग युवक निरूद्ध
Bikaner News: बीकानेर, मोमासर बास में 16 वर्षीय किशोरी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक नाबालिग लड़के पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच कर रहे सीआई जितेंद्र कुमार ने जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर नाबालिग रौनक पुत्र विनोद कुमार को बुधवार को निरूद्ध किया है।
नाबालिग को अब बीकानेर के किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। परिजनों का आरोप है कि मृतका के पिता द्वारा युवक की सगाई करवाए जाने के बाद वह विवाह के लिए युवती पर अनावश्यक दबाव बना रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में थी।

