बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार तस्करी में तीन युवक गिरफ्तार, केम्पर वाहन जब्त
Bikaner News: बीकानेर, पिछले कुछ समय से जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई लगातार बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। बीकानेर रेंज के आईजी द्वारा सभी थानाधिकारियों को अवैध हथियारों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत रेंज स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी में उपयोग हो रहा एक केम्पर वाहन जब्त किया है।
रेंज स्पेशल टीम और नोखा थाना पुलिस की संयुक्त दबिश में नोखा क्षेत्र से तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, दो जिंदा राउंड और परिवहन में उपयोग की गई केम्पर गाड़ी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में नागौर निवासी छोटूसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह, हरिराम पुत्र दीपाराम और जेडी मगरा निवासी सोमदत पुत्र सहीराम शामिल हैं।
इस कार्रवाई में रेंज स्पेशल टीम के कांस्टेबल सुखजोत सिंह की विशेष भूमिका रही, जबकि टीम का नेतृत्व सीआई संदीप पूनियां और कश्यप सिंह ने किया। नोखा थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।

