बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में 33 केवी लाइन से तीन किलोमीटर लंबी 12 क्विंटल विद्युत तार चोरी, मामला दर्ज
Bikaner News: बीकानेर, लूणकरणसर क्षेत्र में बिजली ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। 33 केवी लाइन से करीब तीन किलोमीटर लंबी विद्युत तार चोरी होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई और विभाग में हड़कंप मच गया।
जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजेश रोशन ने लूणकरणसर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार यह लाइन लूणकरणसर से नाथवाना होते हुए राजासर उर्फ करनीसर तक जाती है। बताया गया कि 7 और 8 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने मौका पाकर लाइन से लगभग 12 क्विंटल तार उखाड़कर चुरा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पूरे नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

