बाइक चलाते समय चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, बच गई जान

Churu News: चुरू, जिले के सरदारशहर के रामदेव कॉलोनी में एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक भारतीय फौजी की गर्दन में कट लगने का कारण बन गया। घायल जवान श्रवण कुमार किसी काम से बाइक पर जा रहे थे, तभी मांझे ने उनकी गर्दन को बुरी तरह काट दिया।

घायल फौजी को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. लोकेंद्र सिंह और डॉ. राठौड़ ने उनका आपातकालीन इलाज किया। डॉक्टरों ने बताया कि घाव करीब 3 सेंटीमीटर गहरा था और साइड में हल्का कट भी मौजूद था। प्रारंभिक रूप से यह घाव किसी धारदार हथियार से हुआ प्रतीत हो रहा था, लेकिन जांच में पता चला कि यह चाइनीज मांझे से हुआ।

डॉ. राठौड़ ने चेतावनी दी कि अगर घाव थोड़ा और गहरा होता तो जवान की जान खतरे में पड़ सकती थी। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है, लेकिन इसकी बिक्री पर प्रभावी रोक न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। डॉक्टरों ने प्रशासन से अपील की है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।