खाजूवाला: बार संघ के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव आज दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर

Khajuwala News: खाजूवाला, बार ऐसोसिएशन खाजूवाला के चुनाव 2026 के शुक्रवार को आज अध्यक्ष पद हेतु चुनाव चल रहा है।

बार संघ के अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता त्रिलोक सिंह व मुकेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किये है। दोनों अधिवक्ता में कड़ा मुकाबला है। निर्वाचन में कुल 80 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। वही बार संघ का चुनाव चल रहा है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह भी है। वही दोनों उम्मीदवारो के बीच कांटे की टक्कर चल रहे है। मतदान 1:30 बजे तक होंगे व 2 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।