बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में ढाणी में अचानक लगी आग, दो झोंपड़े-फसल-सामान जलकर राख

Bikaner News: बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बाडेला रोही की एक ढाणी में अचानक लगी आग ने पूरा घर-परिवार उजाड़ दिया। पेमाराम नायक की ढाणी में लगी भीषण आग से दो झोंपड़े, एक छान व अंदर रखा पूरा गृहस्थी सामान जलकर राख हो गया। वहीं छह महीने की मेहनत से तैयार की गई बरानी फसल भी चंद मिनटों में खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार, पेमाराम मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था और उसकी बेवा मां प्रसूता बेटी को लेकर पीबीएम अस्पताल में थी। इसी दौरान सुबह ढाणी में अचानक आग भड़क उठी। घटना के वक्त पेमाराम की पत्नी, दो छोटे बच्चे, छोटा भाई प्रभुराम और छोटी बहन घर पर मौजूद थे।

खतरा देखते हुए प्रभुराम ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन तेज लपटें इतनी भयानक थीं कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग की चपेट में आकर छह क्विंटल ग्वार, सात क्विंटल बाजरा, दो क्विंटल मोठ, तीन क्विंटल मूंग, एक-एक क्विंटल चवला व तिल सहित पूरी फसल जलकर राख हो गई।

इसके अलावा गृहस्थी का सामान, बर्तन, पलंग, कपड़े, राशन और सोने-चांदी के गहने भी नष्ट हो गए। ढाणी में प्रसूता बहन के इलाज व आपात जरूरतों के लिए रखे 50 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया। ग्रामीणों ने प्रशासन और समाजसेवियों से प्रभावित किसान परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की है।