बीकानेर: देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए का नशीला पदार्थ बरामद कर तस्करों की सप्लाई चेन पर कसा शिकंजा

Bikaner News: बीकानेर, जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। गंगाशहर क्षेत्र में बीती रात लावारिस कार से करीब 44 किलो डोडा- पोस्त बरामद करने के बाद पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार चिट्टे की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को दबोचा गया है।

बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में श्रीगंगानगर पुलिस और घड़साना थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराम और सुनीता पत्नी जगसीर को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 207 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे नेटवर्क व सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।