Weather Update: विंड पैटर्न में बदलाव, घने कोहरे की दस्तक, कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य, सड़क हादसे बढ़े

Rajasthan Weather: जयपुर, पौष मास में इस बार पहली बार पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे ने दस्तक दी है। मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं, लेकिन उससे पहले विंड पैटर्न में आए बदलाव के चलते दौसा, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों में बीती रात से सीजन का पहला घना कोहरा छा गया।

घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की गति काफी धीमी पड़ गई। भरतपुर के दिदवाली गांव के पास कोहरे के चलते दो वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले में भी धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं की सूचना मिली है।

विंड पैटर्न बदलते ही बढ़ी आर्द्रता:-

मौसम विज्ञानियों के अनुसार बीती रात से हवा के रुख में बदलाव आया है, जिससे सापेक्षिक आर्द्रता में तेजी से वृद्धि हुई। पहाड़ी इलाकों की ठंडी हवा अब मैदानी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है। कई स्थानों पर आर्द्रता 90 प्रतिशत या उससे अधिक दर्ज की गई, जिससे कोहरे की स्थिति बनी।

कोहरे के साथ सड़क हादसों की शुरुआत:-

भरतपुर, दौसा और चित्तौड़गढ़ जिलों में शनिवार रात से रविवार सुबह तक घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण हाईवे पर दो बड़े सड़क हादसे सामने आए। भरतपुर से जुरहरा जा रहे लोगों की कार दिदवाली गांव के पास सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा हाईवे पर रानीखेड़ा सर्कल के पास देर रात एक ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। ट्रक में जोधपुर से हैदराबाद ले जाए जा रहे 25 से अधिक भेड़-बकरों की मौत हो गई, जबकि चालक और खलासी घायल हो गए। घनी धुंध को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

18 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे:-

प्रदेश के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन 18 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में लूणकरणसर 6.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। फतेहपुर 7.5, करौली 7.2, माउंट आबू 7.1, नागौर 7.0, अलवर 7.5 और दौसा में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिसंबर के अंत में सर्दी का तेज असर:-

मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि सप्ताहांत तक उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। इसके असर से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का प्रभाव देखने को मिल सकता है।