बीकानेर: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 12 दिसंबर को चक 5 एडब्ल्यूएम के पास हुआ। इस संबंध में गजनेर थाना क्षेत्र के गांव गौलरी निवासी हजारीराम पुत्र पूर्णाराम नायक ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि वह और उसका पुत्र कैलाश मोटरसाइकिल पर गांव से रिश्तेदारी में छत्तरगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान चक 5 एडब्ल्यूएम पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही पिकअप गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भोलूराम को सौंपी गई है।

