Weather Update: राजस्थान में अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में अचानक बदलाव; कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार
Rajasthan Weather: राजस्थान में दिसंबर के आगामी दिनों में कंपकंपा देने वाली सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से प्रदेश में कोहरा बढ़ेगा और सर्दी का असर और तेज होने के आसार हैं। वहीं 23 दिसंबर से एक कम वायुदाब क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके चलते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड लोगों को ठिठुरा सकती है।
23 दिसंबर से बढ़ेगी सर्दी की रफ्तार:
मौसम विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार 22 से 23 दिसंबर के बीच राजस्थान के उत्तर-पूर्वी इलाकों में कम वायुदाब क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके कारण कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, हालांकि फिलहाल बारिश के कोई संकेत नहीं हैं। उत्तर दिशा से तेज गति से बर्फीली हवाएं चलने के आसार हैं, जिससे दिन में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक और गिरावट हो सकती है।
शेखावाटी में रात का पारा लुढ़का:-
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे रात के समय गलनभरी सर्दी का असर बढ़ गया है। शेखावाटी अंचल में कड़ाके की ठंड देखने को मिली। सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर कस्बे में रात का पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा।
इन जिलों में भी बढ़ी ठंड:-
राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को अचानक तेज सर्दी का अहसास हुआ। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य या उससे ऊपर रहने के कारण दिन में तेज धूप चुभती रही, लेकिन सुबह और शाम सर्दी के तीखे तेवर साफ महसूस किए गए।
22 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे:-
मौसम में आए बदलाव के चलते प्रदेश के 22 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। अजमेर में 8.8, भीलवाड़ा 7.9, अलवर 6.0, पिलानी 8.1, सीकर 5.5, कोटा 10.0, चित्तौड़गढ़ 7.5, डबोक 8.0, अंता बारां 7.1, डूंगरपुर 4.9, सिरोही 5.5, करौली 6.0, दौसा 7.7, झुंझुनूं 7.4 और माउंट आबू में 5.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर 13.8, जैसलमेर 9.6, जोधपुर 12.1, फलोदी 11.4, बीकानेर 7.7, चूरू 6.5, श्रीगंगानगर 8.1, नागौर 3.7, जालोर 10.6 और पाली में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

