छत्तीसगढ़, देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार के आदेशो पर देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने शराब की दुकान पर भीड़ कम करने के लिए घर पर ही आपूर्ति सेवा शुरू की है। शराब के शौकीन अब मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी का पालन करते हुए राज्य की शराब दुकानों को संचालित करने का निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार ने कोविड19 का संक्रमण रोकने के लिए लोगों को घर पर शराब आपूर्ति की अनुमति प्रदान की है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य की शराब की दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा चलाई जाती हैं। शराब दुकानों पर भीड़ नहीं लगने देने के लिए, सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। शराब की होम डिलीवरी की यह व्यवस्था छतीसगढ़ में कोरोना के ग्रीन जोन में शुरू हो गई है। अब वेबसाइट के माध्यम से शराब की आपूर्ति के लिए बुकिंग की जा सकती है। शराब बुकिंग वेबसाइट में जाकर बटन को क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में इससे संबंधित एप को एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है। मोबाइल फोन के माध्यम से भी शराब की होम डिलीवरी की बुकिंग की जा सकती है।
ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पूरा पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। यह पंजीयन ओटीपी के माध्यम से कंफर्म होगा। पंजीयन के बाद ग्राहक को लॉग इन करना होगा और उसके बाद इसमें अपने जिले के निकट की एक विदेशी शराब दुकान, एक देसी तथा एक प्रीमियम शराब दुकान को लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। शराब खरीदने वाले ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की सभी शराब दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक आसानी से निकट का दुकान चुन सकता है।
चयनित दुकान से शराब घर पर आपूर्ति के लिए बुक की जा सकती है। ग्राहक को संबंधित शराब दुकान में उपलब्ध शराब के नाम की सूची और उसका मूल्य दिखेगा। इसमें से अपनी पसंद की शराब को अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदा जा सकता है। ग्राहक एक शराब दुकान से एक बार में पांच लीटर तक शराब होम डिलीवरी के जरिये ले सकता है। अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक द्वारा बुक की गई शराब सुपरवायजर के द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को खुद ओटीपी मिल जाएगी।
डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा ऑर्डर की गई शराब की होम डिलीवरी पर ग्राहकों को शराब का मूल्य और 120 रुपये डिलीवरी चार्ज का भुगतान करना होगा।

