बीकानेर, सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में युवक-युवती ने खेजड़ी के पेड़ से फांदी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना बीती रात की बापेऊ गांव की रोही की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बापेऊ गांव के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक-युवती दोनों बकरियां चराने के लिए रोही गए थे, जहां दोनों ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को नीचे उतरवाकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इन दोनों ने ऐसा कदम आखिर क्यों उठाया। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र 18 वर्ष का है और युवती 15 वर्ष की है।