rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, राजस्थान में पुलिस अधिकारी विष्णुदत्त की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमें में काफी दु:खद माहौल था वहीं सोमवार को प्रात: एक बार फिर से पुलिस के लिए दु:खद खबर सामने आई है। जिसमें सेरूणा थानाधिकारी का हृदयघात से निधन हो जाने से पूरा पुलिस महकमा सदमें में है। सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सेरूणा थानाधिकारी गुलाम नबी का निधन हो गया। इस अनहोनी की सूचना मिलते ही महकमें में शोक की लहर छा गई। सोमवार को रोजाना की तरह सुबह भी सब इंस्पेक्टर गुलाम नबी वॉक पर निकले, इसी दौरान अचानक वे सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक शख्स सड़क पर उल्टा गिरा हुआ था, उसे उठाया तो पता लगा कि वे उन्हीं के थानाधिकारी गुलाम नबी है। तुरन्त उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा सहित कई आला पुलिस अधिकारी पीबीएम पहुंचे।