rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, राज्य विशेष शाखा राजस्थान, जयपुर द्वारा राजस्थान में विभिन्न सैन्य ठिकानों पर सेना की गतिविधियों की अतिगोपनीय व संवेदनशील सूचना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को साझा करने के संदेह में गंगानगर एफ.ए.डी. में कार्यरत सिविल डिफेंसकर्मी विकास तिलोदिया निवासी किसारी, मंडावा, जिला झुंझुनू और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में कार्यरत संविदाकर्मी चिमनलाल नायक निवासी अजीतमाना बीकानेर को संयुक्त पूछताछ केंद्र में लाकर पूछताछ की गई। विकास कुमार ओरबेट (ऑर्डर ऑफ बेटल, कंपोजिशन एंड ऑडर ऑफ मिलिट्री फाइटिंग फॉर्मेशन), गोला-बारूद की फोटो, मात्रा, प्रकार, आगमन और प्रस्थान से संबंधित सैन्य जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रहा था।


अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलिजेंस राजस्थान उमेश मिश्रा ने बताया कि उक्त दोनों संदिग्धों की गतिविधियों के निगरानी पूछताछ और उनके पास मिले मोबाइल फोन की जांच में इन दोनों व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध कराने की पुष्टि होने पर विशेष पुलिस थाना जयपुर पर धारा 3, 3/9 शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 में अभियोग दर्ज कर उक्त दोनों आरोपियों विकास व चिमनलाल को अभिरक्षा मेंलाया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में विकास तिलोतिया द्वारा जासूसी पर गोपनीय जानकारी देने के ऐवज में स्वयं एवं अपने परिजनों के बैंक खातों में धन प्राप्त करने की पुष्टि हुई है। जिसके लिए आगामी अनुसंधान किया जा रहा है। विकास, चिमन तथा विकास के एक परिजन से विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उक्त संदिग्ध की गतिविधि की प्राथमिक विशिष्ट सूचना एम.आई. लखनऊ द्वारा राज्य विशेष शाखा राजस्थान को दी गई थी। जिसे विकसित कर यह कार्रवाई अंजाम दी गई है।