महाजन, एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का लोकार्पण बुधवार को स्थानीय शाखा प्रंबधक कुलदीप पूनियां द्वारा किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक पूनियां ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ग्रामीण उपभोक्ता किसी भी समय सीएसपी पर लेनदेन कर सकते है। साथ ही अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना व बैंक की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते है। बैंक कर्मचारी सुबोध डागा ने सीएसपी व बैंक योजनाओं की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पीटूपी माइक्रो के जिला कोर्डिनेटर केदार शर्मा ने कम्पनी द्वारा ग्राहक हित में किये जाने वाले कार्यों के बारे बताया। इस दौरान सीएसपी संचालक लूणाराम वर्मा ने बेहतर सेवा का भरोसा दिलाते हुए मेहमानों का आभार ज्ञापित किया।
एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का लोकार्पण
