खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में श्रीगुरुग्रन्थ साहिब के स्वरूप अग्न भेट करने व सचखण्ड में विराजमान देह के अंगों को भी खण्डित करने पर सिख समाज ने काफी रोष प्रकट करते हुए मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में आरोपी जगदेवसिंह पुत्र पुर्णसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि सर्वजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जाति जटसिख उम्र 48 वर्ष निवासी चक 24 बीडी ने मय बलविन्द्र सिंह पुत्र तारासिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि चक 24 बीडी के गुरु द्वारा साहेब में 6 जुलाई को करीब 5 बजे जगदेवसिंह पुत्र पुर्णसिंह जटसिख निवासी 23 बीडी ढ़ाणी गुरूद्वारा साहेब में घुमकर श्री गुरूग्रन्थ साहेब के पावन स्वरूप को अग्न भेंट कर दिया और सचखण्ड में विराजमान देह के अंगो को भी खण्डित कर दिया। जिसकी मौके पर पहुंचे ग्रन्थी बलतेज सिंह रायसिख, बलविन्द्र सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रधान नक्षत्र सिंह व त्रिचोचन सिंह आदि ने यह घिनौना कृत्ये हुए अपने आँखों से देखा और जब इन लोगों ने इससे पूछा तो उसने यह स्वीकार किया कि यह मैंने खुद किया है। हमें इसमें किसी गहरी साजिश का होना लग रहा है ताकि शान्त क्षेत्र में साम्प्रदायिक माहौल बनाया जा सके। जिसमें कठोरता से जाँच पड़ताल की जावे और मौके पर जत्थे बंदियों ने पहुंचकर जली हुई अवस्था में मिले गुरूग्रन्थ साहेब को सम्भालकर रखा है। वहीं इस पावन देह के अंतिम संस्कार के लिए गोविन्दवाल साहेब पंजाब भेजा जाएगा। इस घृणित कार्य से सिख समाज के लागों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसपर खाजूवाला पुलिस ने धारा 295, 295 क, 436 भादस में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच थानाधिकारी विक्रम चौहान कर रहे है।

