बीकानेर, शहर में लगातार रिपोर्ट हो रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों के बीच पुलिस-प्रशासन की टीमो की लंबी कवायद के बाद आखिरकार बुधवार रात को जिला मजिस्ट्रेट नमित कुमार मेहता ने बीकानेर के तीन थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू का आदेश दे दिया। कोतवाली का पूरा, नयाशहर-कोटगेट के थोड़े से हिस्से को छोड़ बाकी पूरे इलाके में गुरुवार रात आठ बजे के बाद से अगले आदेश तक कर्फ्यू रहेगा। इन तीन थाना क्षेत्रो में शहर के 16 वार्डो का बड़ा हिस्सा शामिल हो जाएगा। इसकी अनुमानित आबादी लगभग 1.70 लाख है।

गुरुवार रात आठ बजे से यह कर्फ़्यू प्रभावी होगा। दिनभर पूरे बाजार खुले रहेंगे। कर्फ्यू के दौरान भी सुबह-शाम छह से 9 बजे तक दूध की परमिशन वाली दुकानें। मोहल्ले की फल-सब्जी, किराने की कुछ दुकानों को अनुमति देकर खुला रखा जाएगा। सुबह 10 से छह बजे के बीच घर का एक सदस्य इन दुकानो पर जाकर जरूरत का सामान ला सकेगा।

नयाशहर थाना क्षेत्र में :- पुरानी गजनेर रोड चौखूंटी पुलिया से जस्सूसरगेट, एमएम ग्राउंड तिराहा, नथूसरबास रोड, मुरलीधर चौराहा के उत्तरी पश्चिमी भाग को छोड़कर पुलिस थाना नयाशहर का समस्त क्षेत्र।

कोटगेट थाना :- गोगागेट से रानीबाजार मिलन मिष्ठान भंडार, से दक्षित व दक्षिण पूर्व भाग को छोड़कर कोटगेट थाना का समस्त क्षेत्र।