खाजूवाला, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा मंगलवार को दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें 127 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में जी ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर ताराचंद यादव की पुत्री वर्षा यादव ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वर्षा का कहना है कि मेरे पिता भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करते हुए देश की सेवा में कार्यरत है। मैं अपने पिता की राह पर चलते हुए मानव सेवा करना चाहती हूँ। वर्षा ने कहा कि भविष्य में न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनकर गरीब, अपाहिज एवं असहाय लोगों की सेवा करना चाहतीं है।