खाजूवाला, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी ने ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रतिज्ञा भी दिलाई।
उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव सामान्य व जिला कलेक्टर बीकानेर के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर ब्लॉक के समस्त अधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई। उपखण्ड खाजूवाला स्तर के समस्त विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि उपखण्ड स्तर के समस्त अधिकारियों, कार्मिकों व राजकीय तथा निजी महाविद्याल के विद्यार्थियों, गणमान्यजन, खिलाडिय़ों को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा प्रतिज्ञा दिलाई गई
सदभावना दिवस मनाते हुए प्रतिज्ञा दिलवाई
