खाजूवाला, स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों की आसूचना व सहयोग से रविवार को थाना दन्तौर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए कमल साहू उम्र 20 साल निवासी बदलिया पीएस कुचामन सीटी नागौर और राजूदान पुत्र भगवानाराम जाती चारण उम्र 19 साल निवासी भोजारिया पीएस बिजराड़ बाड़मेर से 8 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त व एक पिकअप गाड़ी जब्द की गयी मामले की कार्यवाही डीएसटी प्रभारी SHO ईश्वर सिंह Asi पर्वत सिंह व HC अब्दुल सतार के नेतृत्व में की गयी।