खाजूवाला, राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजन संघ शाखा खाजूवाला ने खाद्य मंत्री राजस्थान सरकार व जिला रसद अधिकारी बीकानेर तथा जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी खाजूवाला को सौंप कर विभिन्न मांग पूरी की बात कही है।
संघ अध्यक्ष रघुवीर सहारण ने बताया कि राशन विक्रेताओं द्वारा कोरोना काल में कोरोना योद्धा बनकर अपना पूर्ण दायित्व का निर्वाह किया है। फिर भी इन उचित मूल्य दूकानदारो को विभिन्न योजनाओं के तहत गेहूं, चना एवं दाल तथा प्रवासी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशन सामग्री का वितरण युद्ध स्तर पर किया। परन्तु उचित मूल्य दुकानदारो को नजरअंदाज किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानदारों ने मांग की है कि माह जून से अगस्त 2020 तक का कमीशन दिया जावे। जो कि अभी तक नहीं दिया गया है। दुकानदारों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर कमीशन समय रहते नहीं दिया गया तो सितम्बर माह का राशन वितरण नहीं किया जाएगा तथा जब तक कमीशन नहीं दिया जाता तब तक राशन वितरण रोक दिया जाएगा। दुकानदारों ने बताया कि इसी के साथ ही सहायक का वेतन व पोष मशीन का खर्चा आदि का भुगतान करना पड़ता है और गेहूं की उतराई नगद देनी पड़ती है। जिसके कारण राशन डीलर आर्थिक मंदी का सामना कर रहे है।