खाजूवाला, खाजू्वाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सीएचसी के समस्त चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की ४७ सैंपलिंग करवाई गई। जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई। जिसके बाद खाजू्वाला वासियों ने एक बार फिर राहत की सांस ली। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को भी कोरोना जांच के लिए सेम्पलिंग शिविर लगाया गया। जिसमें 130 लोगों के सेंपलिंग की गई।

चिकित्सा प्रभारी अमरचन्द बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया सीएचसी के एक चिकित्सक के पॉजिटिव आने के बाद समस्त स्टाफ की सैंपलिंग करवाई गयी थी। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही लगातार स्वास्थ्य केंद्र में सेंपलिंग शिविर लगाए जा रहे हैं और हर रोज लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

