महाजन (लूणाराम वर्मा), महाजन थाना क्षेत्र के चक असरासर में एक किसान की खेत में टयूबवैल चालू करते समय करण्ट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चक असरासर निवासी करीब ५२ वर्षीय किसान जगदीश जाट गुरुवार रात को अपने खेत में फसल को पानी देने के लिए टयूबवैल चालू कर रहा था। इस दौरान करण्ट लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक किसान के वापस नहीं लौटने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो किसान मृत पड़ा था। महाजन सीआई सत्यनाराय गोदारा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर महाजन थाने से हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। शुक्रवार सुबह परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के छोटे भाई जेठाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई कर रहे है।
करण्ट की चपेट में आने से किसान की मौत चक असरासर की घटना
