rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

महाजन, समीपवर्ती चकजोड़ व फूलेजी के कृषि कुओं पर वोल्टेज की समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रभुदयाल सारस्वत व लक्ष्मीनारायण ओझा ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला से मुलाक़ात की।
सारस्वत ने ऊर्जा मंत्री कल्ला को चकजोड़ में प्रस्तावित 33 केवी जीएसएस की स्वीकृति अविलम्ब करवाने का आग्रह करते हुए बताया कि सैकड़ों की संख्या में कृषि कुएं होने के कारण यहां जीएसएस बनाया जाना आवश्यक है। अपर्याप्त बिजली के कारण इस क्षेत्र के किसान लम्बे समय से परेशान है। रामसरा, चकजोड़, फूलेजी व अनेक नहरी चकों के लिए वर्तमान में लालेरा व अरजनसर जीएसएस से बिजली आपूर्ति की जाती है। लाइनों की लंबाई अधिक होने से बेहद कमजोर वोल्टेज मिलता है साथ ही मोटरें जलने से नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों की इस समस्या के निराकरण हेतु पिछले दो-तीन सालों से यहां जीएसएस की मांग की जा रही है। जीएसएस के प्रस्ताव इत्यादि तैयार कर निगम में उच्च स्तर पर विचाराधीन है।
सारस्वत ने बताया कि ऊर्जा मंत्री कल्ला ने किसानों की इस समस्या का समाधान जल्दी ही कराने का भरोसा दिलवाते हुए निगम के उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर इस कार्य के लिए ज़रूरी निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के किसान आए दिन वोल्टेज की समस्या को लेकर आक्रोशित रहते है तथा चक जोड़ के जीएसएस की मांग पुरानी व वाजिब भी है।