rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, जिले की लुणकरणसर थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में घूमते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है । लूणकरणसर थाने के पुलिस निरीक्षक ईश्वरप्रसाद ने बताया कि वे जाब्ते के साथ चुनाव के दौरान गश्त पर थे, इस दौरान धीरेंरा के पोलिंग बूथ में दो युवको पर संदेह हुआ, इस पर इनको पकड़कर पूछताछ की गई । जिसमे सामने आया कि इन युवकों के धीरेरा ग्राम पंचायत में वोट ही नही है । जिस पर इन युवकों को शान्ति भंग करने के जुर्म धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए युवको को थाने में लाकर पुलिस ऊनि भूराराम के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमे युवको की पहचान रामकिशन पुत्र धूडाराम जाट ( बाना ) उम्र 28 साल निवासी बाना श्रीडूंगरगढ व देवीसिंह पुत्र रामसिंह जाट उम्र 30 साल निवासी ढढेरू बीदासर के रूप में हुई है । पूछताछ में यह सामने आया कि देवीसिंह पुलिस थाना बीदासर का हिस्ट्रीशीटर है, वंही रामकिशन के खिलाफ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ में दो मुकदमें दर्ज है ।