











खाजूवाला में भी इस घटना पर लोगों ने किया रोष व्यक्त
कोलायत, बीकानेर जिले के कोलायत में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ व मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रयास का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह देर रात की घटना बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैैं। सीआई विकास विश्नोई के अनुसार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर की गई है। घटना के बाद भीम आर्मी के लोगों में भारी गुस्सा है। और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच कर इस घटना का विरोध भी जता रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
थानाधिकारी विकास पूनिया ने बताया कि दो बजे बाद तक पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए वहां से निकली थी। पुलिस ने देर रात तक खुली एक दुकान भी इस दौरान बंद करवाई थी। इसके बाद ही यह घटना हुई होगी। अनुमान है कि दो से पांच बजे के बीच किसी असामाजिक तत्व ने यह हरकत की है। थानाधिकारी के अनुसार मूर्ति के नीचे कुछ जलाया गया है।
पुलिस टीमें अज्ञात आरोपी की तलाश में लगी है हुई।दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज वायरल होने शुरू हो गये हैं। भीम सेना के नोखा तहसील प्रभारी के नाम से वायरल हो रहे इस मैसेज में 2 अप्रेल जैसी घटना दोहराने की धमकी दी गई है।पुलिस के अनुसार मूर्ति जलाने की घटना असामाजिक तत्व की ओछी हरकत हो सकती है।
वही कोलायत में यह घटना होने के कारण खाजूवाला क्षेत्र में भी इस घटना की निंदा की गई है। खाजूवाला के पुरुषोत्तम सारस्वत, सुभाष बिश्नोई,22केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि प्यारेलाल, सहीराम मेघवाल, श्यामसुंदर बुगासरा सहित अनेक लोगों ने देश के महापुरुषों का इस तरह से अपमान करने को लेकर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि सामाजिक समरसता को कुछ लोग बिगाड़ना चाहते हैं इनकी पहचान कर इन्हें कठोर दंड दिया जाए।
इस पूरी घटना को लेकर कोलायत थाने में धारा 295, 295 क और 3 पी डी पी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी विकास पूनिया के अनुसार कुछ धुंधली सीसीटीवी फुटेज मिले हैं तहकीकात जारी है और बीकानेर से पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

