rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर रविवार सुबह एक गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने की सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों गाड़ी में सवार चालक को बाहर निकाला।
खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर खाजूवाला से लगभग 7 किलोमीटर दूर एक भयानक मोड़ है। जिसपर रविवार को एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर आस-पास खेत में काम कर रहे लोगों ने गाड़ी के अन्दर फसे चालक को बाहर निकाला। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार चालक के चोट बिलकूल भी नहीं आई। चालक ने सीट बैल्ट लगा रखा था। जिसकी वजह से बचाव हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि गाड़ी दंतौर की ओर से खाजूवाला की तरफ आ रही थी। इस गाड़ी में भारत माला योजना की कम्पनी गावड़ के अधिकारी चला रहे थे। जिन्हे चोटें नहीं आई है। पुलिस ने गाड़ी को सड़क से साईड में करवाकर यातायात सुचारू किया। यह दुर्घटना आवारा पशु के अचानक सामने आ जाने के कारण हुई। इस मोड़ पर पूर्व भी दो-तीन घटनाएं हो चुकी है।