











खाजूवाला, कोलायत में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को एक दर्जन संगठनों के लोगों के द्वारा खाजूवाला में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए 4 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
दुलीचंद पंवार व देवीलाल ने बताया कि 28 अक्टूबर को कोलायत में बाबा साहब की प्रतिमा पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अशोभनीय कृत्य किया गया। जिसके बाद पूरे बीकानेर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे में सोमवार को राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के बैनर तले दर्जन भर संगठनों के लोगों के द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाने की मांग, मूर्ति का पुनः भव्य स्वरूप दिया जाए। मूर्ति की सुरक्षा में अस्थाई पुलिस चौकी लगवाई जाए। मूर्ति स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इन सभी मांगों को लेकर लोगों ने उपखंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया।

