rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी का एक मात्र खेल स्टेडियम जो की पिछले कई बरसों से बदहाली के आँशु बहा रहा है। यहां खिलाड़ी खेलने तो आते है लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हथास हो जाते है। ऐसे में खाजूवाला के साहस फाऊण्डेशन ने इस खेल स्टेडियम की सुध ली है। फाऊण्डेशन के द्वारा खेल स्टेडियम की साफ-सफाई व समतलीकरण का कार्य करवाया गया है।
साहस फाऊण्डेशन अध्यक्ष हनीफ नागौरी ने बताया कि खाजूवाला के खेल स्टेडियम में खेलने वाले खिलाडिय़ों द्वारा जानकारी दी गई कि स्टेडियम के मैदान में बरसात से बड़े-बड़े खड्ढे हो चुके है तथा स्टेडियम समतलीकरण भी नहीं है। जिसपर फाऊण्डेशन के द्वारा कार्य करते हुए खड्ढ़ों को भरवाया गया है तथा यहां खिलाडिय़ों के लिए ट्रैक्टर से समतलीकरण करवाया गया है। कार्य होने पर खिलाडिय़ों में काफी उत्साह दिखाई दिया तथा खिलाडिय़ों ने भी इस मौके पर श्रमदान कर सहयोग किया है। फाऊण्डेशन समाज सेवा के लिए हमेशा कार्य करता आ रहा है।