











खाजूवाला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों को प्रोत्साहन देने की अपील पर शुक्रवार को शहीदे आजम भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता 14 BD खाजूवाला प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेल अति आवश्यक है क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में भी युवा बढ़ चढ़कर भाग लेंगे तो भारत खिलाड़ियों का देश कहलायेगा, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी युवा है जिनको केवल उचित प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है।

मंडल अध्यक्ष जगविंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता शुभारंभ पर रवि शेखर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। युवाओ को नशे से भी दूर रहना चाहिए। खेल से अनुशासन भी आता है। साथ ही आज के समय मे खेल खेल नही रहा रोजगार का साधन भी बन गया है। जिस कारण बहुत सी नोकरियों में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है। प्रधानमन्त्री ने खेलो इण्डिया योजना का शुभारंभ किया है। खेलो इंडिया के माध्यम से अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता रामप्रताप साहरण ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुकेश कुमार, राममेश्वर गोदारा, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, 2 कालूवाला पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल, सुमेर सिंह सोढा, बलवंत सिंह करनावल, राजेश गोरा, प्रकाश गोदारा, पाल सिंह, हजारी राम मेघवाल, जगदीश सिंह चौहान, नरेशी राम पटीर, सतपाल बोला, लखवीर सिंह, दलीप मेघवाल व मोहन शोखल आदि उपस्थित रहे।

 
 