











खाजूवाला, सीमा प्रहरी के रूप में सीमा पर तैनात फौजी भाइयों के साथ छोटी दीपावली पर सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला के कार्यकर्ता के रूप मे 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा, नत्थु सिंह, हरिशचंद्र मान, राजीव बेनीवाल और राजेन्द्र आचार्य ने बोर्डर पर स्थित बीएसएफ पबनी पोस्ट, करणी, नीलकंठ, दीपवाला और अश्विनी पोस्ट पर जाकर फौजी भाइयों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं सहित दीपावली पूजन सामग्री और मिठाईयाँ दी।

 
 