











खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे के सोसायटी रोड़ पर जलदाय विभाग के द्वारा लगाई गई पाईप लाईन में गुणवत्ता से कार्य नहीं होने पर इसमें लिकेज हो गया। जिससे हर रोज सैकड़ों लीटर पेयजल व्यर्थ बहता नजर आ रहा है।
सोसायटी रोड़ के दुकानदार रमेश नाथ, विनोद गांधी, रामचन्द्र गोदारा ने बताया कि जलदाय विभाग के द्वारा कुछ दिन पहले सोसायटी रोड़ पर पेयजल सप्लाई के लिए अस्थाई रूप से पाइप लाइन डाली गई थी। जिसमें गुणवत्ता के अभाव होने के कारण यह पाइप लाइन आए दिन टूटती रहती है और हर रोज सैकड़ों लीटर पेयजल व्यर्थ सड़कों पर बहता रहता है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी होती है तो वहीं पेयजल भी व्यर्थ हो रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी आज तक इसका उचित समाधान नहीं हो रहा। ऐसा ही दृश्य गुरुवार को देखा गया कि जलदाय विभाग के द्वारा जैसे ही पेयजल की सप्लाई छोड़ी गई तो पाइप टूटने के कारण सड़क पानी से लबालब हो गई और यहां से गुजरने वाले राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी हुई। जिसके बाद दुकानदारों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर पेयजल सप्लाई बंद करवाई।

