rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राजफैड के माध्यम से खाजूवाला तहसील में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के तत्वाधान में गुरुवार को नई अनाज मंडी में सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की खरीद शुरू हुई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार, दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी व बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुनील कुमार के द्वारा अनाज मंडी में विधिवत रूप से मूंगफली खरीद कांटे का शुभारंभ किया।
सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुनील कुमार ने बताया कि खाजूवाला तहसील में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के अंतर्गत गुरुवार से मूंगफली व मूंग की खरीद शुरू हुई। पहले दिन खरीद केंद्र पर 10 किसानों को मूंगफली व मूंग खरीद के लिए राजफैड ने टोकन दिए थे। जिनमें से पहले दिन मात्र 2 किसान ही अपनी उपज बेचने आए। 8 एसएसएम निवासी रामपाल व 2 एमटीएम निवासी रमेश बिश्नोई के द्वारा गुरुवार को अपनी मूंगफली की फसल बेची गई। व्यवस्थापक ने बताया कि प्रति किसान की गिरदावरी के मुताबिक अधिकतम 25 क्विंटल उपज समर्थन मूल्य पर तुलवाई जाएगी। सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली के 5275 रुपए प्रति क्विंटल व मूंग के 7196 रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिलेंगे। इसके साथ ही खरीद केन्द्र पर अपनी उपज बेचने वाले किसान जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, गिरदावरी, बैंक पासबुक की फोटो प्रति साथ लानी होगी। वही खरीद केन्द्र पर धूम्रपान निषेध होगा और कोरोना गाइडलाइन के की पालना करते हुए खरीद की जाएगी। खरीद केन्द्र शुभारम्भ अवसर पर उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, व्यवस्थापक सुनील कुमार, खरीद केन्द्र प्रभारी मुलचन्द गजरा, ठेकेदार विक्रमजीत वर्मा, सुरेन्द्र लेघा, भोला सिंह, सोहन सिहाग, ओमप्रकाश, महबूब अली व हेतराम आदि मौजूद रहे।