rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, 127 वीं वाहिनी सीमासुरक्षाबल द्वारा शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 10 बीडी में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 127 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट अमिताभ पंवार, ग्राम पंचायत 14 बीडी के सरपंच राजाराम कस्वां व 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। बीएसएफ के सिविक एक्शन कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को खेल व पाठ्यन सामग्री भेंट की। कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने 10 बीडी के छात्र बुधराम का एम्स में सलेक्शन होने पर उसे टेबलेट भेंट किया।

कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर की हमेशा एक नयी सोच रही है कि सीमावर्ती गांवो में आज भी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है। जिसमें शिक्षा, चिकित्सा प्रमुख है। इन्ही आवश्यकताओ को पूरा करने, एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत पूरे भारत को सांस्कृतिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में एकता लाना गरीब छात्रों को भी उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके। जिसको बीएसएफ सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत दूर करने की मुहिम लेकर आयी है। सीमा सुरक्षा बल भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के साथ साथ हमेशा सीमावर्ती ग्रामीणों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसी सिविक एक्शन कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। क्योंकि विद्यार्थी भविष्य में राष्ट्र निर्माण में कारगर सिद्ध होंगे। वे जितनी अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे, उतना ही उनका भविष्य उज्जवल होगा। क्योंकि आज का युग विज्ञान का युग है। इसमें तकनीकी ज्ञान बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक 8 केवाईडी में कंप्यूटर पूरा समान भेंट किया एवं कंप्यूटर लेब का लोकार्पण किया। जिनका उपयोग विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं रोजगार की जानकारी प्राप्त करने में कर सकते है।

कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने कहा कि सीमावर्ती युवा पीढ़ी आज नशा, मादक पदार्थों की आदि होती जा रही है। जिससे युवाओं को दूर रहना चाहिए। युवाओं को अपना ध्यान करियर पर केंद्रित करना चाहिए। पहला सुख निरोगी काया इसकी ओर युवा पीढ़ी ध्यान दें और खेल को खेल की भावना से खेलें। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अवसर उपलब्ध है। बीएसएफ सीमावर्ती लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। युवा पीढ़ी को अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।
सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी की पूर्ण गाईडलाईन की पालना की गई एवं सोशल डिस्टेंस का पूर्ण ध्यान रखा गया। इस कार्यक्रम में सीमांत क्षेत्र की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय 16 केएनडी, 18 केएनडी,10 बीडी, 20 बीडी, 24बीडी, 1 बीएम को स्कूल बैग, नोट बुक, फूटबॉल, ग्रीन बोर्ड, वाटर कैम्पर, क्रिकेट किट, रंग रोगन पुताई का सामान भेंट किया। सामान कुल 2 लाख 50 हजार का सामान दिया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी स्कूल में कंप्यूटर लेब का उद्घाटन किया। विद्यालय को दो कंप्यूटर सेट, दो यूपीएस, दो कंप्यूटर टेबल, दो कंप्यूटर चेयर भेंट किये। बैडमिंटन का सामान, योगा का सामान, स्कूल बैग भी दिए गए।
अमिताभ पंवार कमान्डेंट ने सरपंचों को बॉर्डर एरिया की रोड़ रावला से खाजूवाला, 17 की पुलि से शिव मंदिर, शिव मंदिर से खानूवाली तक सड़क में बहुत ही बड़े-बड़े खड्डे बने हुए है। जिससे बीएसएफ के वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी में समय पर नही पहुंच पाते है। जिससे कि बॉर्डर की हिफाजत करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए सड़को को जल्द ही ठीक करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन अवगत करवाया। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण मीणा (द्वितीय कमान अधिकारी), दीपक कुमार उप कमान्डेंट, विनय कौशल उप कमांडेंट व समस्त कंपनी कमांडर, अधीनस्थ अधिकारी, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, दो कालूवाला सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल, 17 केएनडी सरपंच श्रवण कुमार, राजेन्द्र बेनीवाल पूर्व सरपंच, प्रधानाचार्य, उच्च प्राथमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापक विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।