खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर शिक्षकों ने आक्रोषित होकर प्रदर्शन भी किया। शिक्षकों ने 14 सुत्री मांगों को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा है।
संघ के उपाध्यक्ष राजूराम सोलंकी ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ युवा की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी खाजूवाला को सौंपकर मांगों को जल्द समाधान करने की मांग की गई। इस मौके पर शिक्षकों ने राज्य सरकार के द्वारा 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों की पुरानी पेंशन बन्द की गई है। जिसकी जगह नई पेंशन स्कीम लागू की गई है। सरकार एनपीएस को बन्द पुरानी पेंशन को पुन: लागू करे। सभी श्रेणी के अध्यापकों के स्थानान्तरण के साथ तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण भी किए जाएं। स्माइल-2 कार्यक्रम की अव्यवहारिकता को देखते हुए इसे बंद कर बच्चों हेतु 1 जनवरी से विद्यालय खोलने की मांग की, शिक्षक भर्ती 2018 के शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश जारी किए जाएं। मार्च माह 2020 का स्थगित वेतन अतिशीघ्र जारी किए जाएं। कोविड-19 ग्रीष्म अवकाश के दौरान किए गए कार्य की एवज में उपार्जित अवकाश नियमानुसार जोड़ी जावे। तृतीय श्रेणी नेशनल लाभ से वंचित शिक्षकों को लाभ प्रदान किया जाए। बीएलओ को शीतकालीन व दिवाली मध्यावधि अवकाश की एवज में पीएल दी जावे। 2007 से 2010 तक शिक्षकों व प्रबोधकों के वेतन विसंगति 11170 के स्थान पर 12900 के आदेश करवाने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौपकर जल्द मांगों का समाधान करने की मांग की।