R.खबर ब्यूरो। सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में 17 साल की नाबालिग लड़की को घर से बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दी है। पुलिस को दी रिपोर्ट में नाबालिग लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी 17 साल की बेटी को दांतारामगढ़ निवासी मनीष नाम का युवक बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। युवक लड़की को झांसे में लेकर घर से 4 तोला सोने के गहने व 4700 रुपये की नगदी भी ले गया। उनकी बेटी घर से जाते समय अपनी शिक्षा से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स भी ले गई।
मामला सीकर के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां पिता ने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी को दांतारामगढ़ का रहने वाला मनीष नाम का युवक बहला-फुसलाकर घर से भगा कर ले गया। उनका कहना है कि उनकी बेटी को किडनैप कर रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।