घर के बाहर साइकिल चला रहे 2 वर्षीय मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत; 5 नवंबर को मनाया था जन्मदिन
R.खबर ब्यूरो। अलवर, खेरली कस्बे के बायपास रोड स्थित सूर्य नगर कॉलोनी में घर के बाहर साइकिल चला रहे 2 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही—5 नवंबर को—परिवार ने उसका दूसरा जन्मदिन मनाया था।
जानकारी के अनुसार, डेविड (02) पुत्र सुरेन्द्र कोली अपने पिता के साथ कॉलोनी की संकरी सड़क पर साइकिल चला रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के ब्रेक फेल होने से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क के बिल्कुल किनारे खड़े बच्चे को कुचल दिया। बच्चे के पिता किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई।
घटना के बाद पिता उसे तुरंत उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल में बच्चे के परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। मां सदमे में बेहोश हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जहां दुर्घटना हुई, वह बेहद संकरी सड़क है। बावजूद इसके चालक ब्रेक फेल ट्रैक्टर को तेज गति से ट्रॉली सहित चलाता रहा, जिसके कारण यह त्रासदी हुई। मृतक डेविड माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन करता है और खंडहरनुमा दो कमरों में रहता है।
ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले आई है। हेड कांस्टेबल भूप सिंह के अनुसार बच्चे का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक मामले में FIR दर्ज नहीं हुई थी।

