बीकानेर: शादी समारोह से महिला उठा ले गई जेवर और नकदी से भरा बैग


rkhabarrkhabar

बीकानेर: शादी समारोह से महिला उठा ले गई जेवर और नकदी से भरा बैग

बीकानेर। गंगाशहर के संपत पैलेसे में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान शातिर महिला लाखों के जेवरात और नगदी से भरा बेग लेकर पार हो गई। समारोह के मायरेदारों में शामिल हुई इस महिला ने मौका मिलते ही बेग उठाया और तेजी से निकल गई। महिला की यह करतूत मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि सीसीटीवी फुटैज में बेग पार करते नजर आ रही महिला शामिल होकर आई थी। जानकारी के अनुसार गंगाशहर के व्यवसायी शांतिलाल सेठिया के बेटे चिरंजीव सेठिया का विवाह समारोह संपत पैलेस में चल रहा है। समारोह में शुक्रवार को मायरे की रस्म चल रही थी। इसी दौरान मंगलगीत गा रही महिलाओं में शामिल एक महिला सोने-चांदी के जेवर एवं करीब ढाई तीन लाख रुपए नगदी से भरा बेग लेकर पार हो गई। इस घटना का पता लगने पर शादी समारोह में हडक़ंप सा मच गया। पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें एक महिला डिटेन हो गई जो बेग उठा कर ले जाती दिख रही है। महिला ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी। वह मौका देखकर बैग लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गई।