rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, मुस्लिम युवा एकता कमेटी खाजूवाला के बैनर तले शनिवार को उर्स ए गरीब नवाज पर पैदल यात्रियों की सेवा में खिदमतगार रवाना हुए। समाजसेवी नुरजमाल चोटिया ने बताया कि बीकानेर सहित विभिन्न जगहों से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर के लिए सैंकड़ो पैदल यात्री रवाना हुए थे। जिनकी मेड़ता सिटी के बीच खिदमत के लिए शनिवार को एक जत्था खाजूवाला से रवाना हुआ। जिसे मदरसा नूरिया रिजविया खाजूवाला के सामने से रवाना किया गया। खिदमत के लिए पिकअप गाड़ियों में रवाना हुए युवा ‘हिन्द के राजा मेरे ख्वाजा और ख्वाजा का दामन नहीं छोड़ेंगे’ जैसे नारे लगाते हुए रवाना हुए। इस दौरान डॉ. नीटू पठान, अकरम सहू, जमील खान सहू, नुरजमाल चोटिया, जमील खां चोटिया, सोनू, सदीक, खलील खान, मेजर सिंह, शमीर खान, इकरार खान आदि मौजूद रहे।